राजस्थानः झालावाड़ में पुलिस ने नशा माफिया श्यामलाल उर्फ श्यामा को किया गिरफ्तार

0
6

झालावाड़, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत पहली कार्रवाई कर नशा माफिया श्यामलाल उर्फ श्यामा को गिरफ्तार कर लिया।

झालावाड़ में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बुधवार को नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह ‘पिट एनडीपीएस एक्ट’ के तहत जिले की पहली कार्रवाई है। पुलिस ने लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त लुहारिया देह निवासी तस्कर श्यामलाल उर्फ श्याम बंजारा को निरुद्ध कर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर भेज दिया है।

झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 उन गंभीर नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों पर लगाया जाता है, जो लगातार नशा तस्करी के अपराध में शामिल पाए जाते हैं। यह कार्रवाई शासन की ओर से की जाती है।

ये धाराएं उन अपराधियों के खिलाफ लगाई जाती हैं, जिनका जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है।

मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस कठोरतम कार्रवाई मानी जाती है। इस अधिनियम में किसी तस्कर के विरुद्ध जिले में यह पहली कार्रवाई हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्कर श्यामलाल उर्फ श्यामा सन 1996 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। पिछले काफी समय से वह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया था। वह खुद भी मादक पदार्थों और नशे का आदी है।

एसपी ने बताया कि तस्कर श्यामलाल उर्फ श्यामा के विरुद्ध दर्ज 16 प्रकरणों में से 8 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि 6 प्रकरण अभी न्यायालय में विचाराधीन हैं।

बता दें कि पिट यानी पीआइटी एनडीपीएस एक्ट 1998 नशा संबंधी कारोबारियों पर लगाया जाता है। इसके तहत वो नशा कारोबारी आते हैं जो लगातार इन कार्यों में लिप्त पाए जाते हैं। यह कार्रवाई आरोपी को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शासन द्वारा की जाती है।

शासन के आदेश पर पुलिस कार्रवाई को अंजाम देती है। ये वो अपराधी होते हैं जिनका समाज में रहना ठीक नहीं माना जाता और जेल में जाना जरूरी हो जाता है।