जयपुर, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने इसको शिष्टाचार भेंट बताया है।
इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि सोमवार को नई दिल्ली में मुझे विकसित भारत के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनका स्नेहपूर्ण आशीर्वाद एवं प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार ‘आपनो अग्रणी राजस्थान’ के विजन को साकार करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास और जन कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
लगभग एक घंटे तक चली इस मुलाकात में राजस्थान के प्रमुख विकासात्मक मुद्दों और चल रही परियोजनाओं पर चर्चा हुई।
दीपावली के बाद मुख्यमंत्री शर्मा की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात थी। चर्चा के दौरान दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं और राज्य भर में चल रही विकास पहलों की प्रगति की समीक्षा की।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को राजस्थान में केंद्रीय सहायता से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी और बुनियादी ढांचा योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली स्थित जोधपुर हाउस लौट आए। इस दौरान उनका कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को आगामी 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले राजस्थानी प्रवासी दिवस में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य और वैश्विक राजस्थानी समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और सहयोग को प्रोत्साहित करना है। तीन महीनों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री शर्मा की यह तीसरी मुलाकात थी।
इससे पहले दोनों की मुलाकात 29 जुलाई को संसद भवन में हुई थी। बाद में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने बांसवाड़ा का दौरा किया, जहां उनके साथ मुख्यमंत्री शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर भी थे।













