इको फ्रेंडली राखियों से मनाया गया लोकतंत्र का रक्षाबंधन

0
20

कांकेर

नए मतदाताओं का जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है या जिनका इपिक कार्ड नहीं बना है, ऐसे मतदाताओं को जिले के  बीएलओ ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज धान, बीज, फूल, मिलेट इत्यादि से बने स्वीप संदेश युक्त इको फ्रेंडली राखियां बांध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनुरोध किया। स्वीप इको फ्रेंडली राखी बांध कर बीएलओ ने समस्त मतदाताओं से अपील किया कि मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाए तथा मतदान जरूर करें, इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा।