राष्ट्रपति भवन कार्यक्रम में राहुल गांधी के पटका न पहनने पर भड़के प्रतुल शाह देव, कहा-ये देश का अपमान

0
8

रांची, 27 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नॉर्थ-ईस्ट का पटका न पहनने पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश का अपमान कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी की सोच सामने आ गई है। विदेशी डिप्लोमैट असमिया पट्टा पहनने को तैयार थे, जो नॉर्थ-ईस्ट की बहुत शानदार और बेहतरीन चीज है। अगर आप इसे नहीं पहन रहे हैं, तो कहीं न कहीं आप देश का अपमान कर रहे हैं। क्या राहुल गांधी का नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के प्रति ऐसा रवैया बन गया है? वह उस इलाके के प्रतीक, गमछे को पहनने से क्यों बच रहे हैं? यह एक नफरती मानसिकता को दिखाता है। नफरत की दुकान चलाना और उसे बेचना है।”

चार धाम मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के ऐलान पर प्रतुल शाह देव ने कहा, “यह श्राइन बोर्ड का फैसला है और हमारे पास अभी इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है। आप देख सकते हैं कि मुसलमानों के भी कई स्थल हैं जहां दूसरे धर्मों के लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। तो यह फैसला किन हालात में लिया गया और जब समिति के सदस्यों के बीच भी सहमति नहीं है, तो इंतजार करना बेहतर होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग पहले मुसलमानों और अल्पसंख्यक मुद्दों पर लंबी-चौड़ी बातें करते थे, अब कह रहे हैं कि मुसलमानों को कभी सही अहमियत नहीं दी गई और उन्हें सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि अगर कुछ देश आप पर पाबंदियां लगाते रहें, तो भी आपको अपने बाजार तलाशने होंगे। भारत भी यूरोपियन यूनियन के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है। 14वीं सदी से हमारे मसाले यूरोप को एक्सपोर्ट किए जा रहे थे। अब दोनों देशों और यूरोपियन यूनियन के बीच इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से शानदार नतीजे देखने को मिलेंगे।”