ग्रेटर नोएडा, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला न्यायालय प्रशासन ने व्यापक जनजागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है। बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला जज अतुल श्रीवास्तव ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पूरे जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता फैलाने का विशेष अभियान औपचारिक रूप से शुरू हो गया।
प्रचार वाहनों पर लगाए गए बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से नागरिकों को लोक अदालत की तिथि, प्रक्रिया, लाभ तथा निस्तारित किए जाने वाले वादों की श्रेणियों के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। बैनरों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि नागरिक एक ही नजर में लोक अदालत की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों, शहरी मोहल्लों और औद्योगिक सेक्टरों में पंपलेट वितरण कर लोगों को सीधे तौर पर जागरूक किया जाएगा।
अभियान की खास बात यह है कि इन प्रचार वाहनों में लगे ऑडियो सिस्टम के जरिए राष्ट्रीय लोक अदालत से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश लगातार प्रसारित होंगे। इन संदेशों में लोक अदालत की तिथि, स्थान, प्रक्रिया और समझौते के माध्यम से होने वाले त्वरित लाभों को सरल भाषा में समझाया जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले का हर नागरिक लोक अदालत की जानकारी से पूरी तरह अवगत हो और अपने लंबित एवं समझौता योग्य मामलों को निस्तारण के लिए प्रस्तुत कर सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर द्वारा नागरिकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर—9716553451 एवं 7678643985—जारी किए गए हैं, जिन पर कॉल कर लोक अदालत से संबंधित किसी भी जानकारी, प्रक्रिया या सहायता के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, नागरिक अपनी जिज्ञासा या विवरण ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
इस अवसर पर जिला जज अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय प्राप्ति का सरल, त्वरित और किफायती माध्यम है, जिसमें मामलों का निस्तारण आपसी सहमति से कम समय में हो जाता है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने लंबित मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत करें और शीघ्र न्याय प्राप्त करें।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत सोमप्रभा मिश्रा, अपर जिला जज विकास नागर, अपर जिला जज विजय कुमार हिमांशु, अपर जिला जज संजय कुमार सिंह, अपर जिला जज अभिषेक पांडे, अपर जिला जज एवं सचिव डी एल एस ए चंद्र मोहन श्रीवास्तव, अपर जिला जज प्रियंका सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजीव कुमार त्रिपाठी एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन, एफसी) सुमित कुमार भी उपस्थित रहे।

