रेखा और रकुल प्रीत सिंह: दो पीढ़ियों की अभिनेत्रियां, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक बनाई अपनी अलग पहचान

0
9

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा भारतीय फिल्मों की दुनिया में अलग-अलग और खास पहचान रखते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों ही इंडस्ट्रीज में राज किया। रेखा और रकुल प्रीत सिंह ऐसे ही दो नाम हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनाई। दोनों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

जहां बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के लिए मशहूर है, वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं की फिल्मों का इतिहास शामिल है। अगर बात करें अभिनेत्री रेखा की, तो उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को बैंगलोर में हुआ था। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दीं। रेखा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।

1970 के दशक में रेखा ने बॉलीवुड में कदम रखा और जल्दी ही अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाने लगीं। उनकी फिल्मों में ‘सिलसिला’, ‘उमराव जान’, ‘जानी दुश्मन’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, और ‘खूबसूरत’ जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं। रेखा को अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिले, जिनमें फिल्मफेयर पुरस्कार प्रमुख हैं। उनका अभिनय सिर्फ एक्शन या रोमांस तक सीमित नहीं था। वह अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदारों को जादुई तरीके से निभाती थीं।

रेखा ने कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी ​​999’ और तेलुगु फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ में बाल किरदार निभाया था

वहीं दूसरी ओर, रकुल प्रीत सिंह की बात करें, तो उनका जन्म 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ। वह एक नई पीढ़ी की अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से जल्दी ही फिल्मों में नाम कमाया।

रकुल ने कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया, लेकिन उनकी खास पहचान साउथ इंडस्ट्री की तमिल और तेलुगु फिल्मों में बनी। उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में उन्होंने साल 2014 में ‘यारियां’ फिल्म से डेब्यू किया।

उनके करियर में ‘यारियां’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘मरजावां’, ‘छतरीवाली’, और साउथ की ‘ध्रुवा’ जैसी कई सफल फिल्में शामिल हैं। रकुल का अभिनय स्टाइल युवा पीढ़ी को पसंद आता है। वे अपनी फिटनेस और ग्लैमर के लिए भी जानी जाती हैं। रकुल ने बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में काम करके एक ऐसी जगह बनाई है, जहां वे दोनों की प्रशंसा बटोर रही हैं।

रेखा और रकुल के बीच सबसे बड़ी समानता यह है कि दोनों ने दो अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बनाई। रेखा ने जहां 70 और 80 के दशक में हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया।

वहीं रकुल ने 2000 के दशक के बाद अपनी शुरुआत साउथ फिल्मों से की और फिर बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया। दोनों ने अपनी फिल्मों के जरिए अलग-अलग भाषाओं और संस्कृतियों के दर्शकों को जोड़ा है।