अवैध शराब बिक्री के खिलाफ खोले गये मोर्चा के प्रभाव की समीक्षा बैठक कल

0
17

रायपुर

ग्राम  के गली कूचों में बिक रहे अवैध शराब से त्रस्त  ग्राम असौंदा के ग्रामीणों द्वारा खोला गया मोर्चा लिप्त शराब कोचियो के आश्वासन के चलते मोर्चा खोलने के करीबन 10 दिन बाद कोचियो पर निगरानी के निर्णय के साथ स्थगित कर दिया गया था। अब मोर्चा स्थगन के लगभग सप्ताह बीतते बीतते रविवार 16 जुलाई को अपराह्न 2 बजे ग्रामीणों की? एक बैठक आहूत की गयी है जिसमें अवैध शराब बिक्री की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर आवश्यकता पडने पर आंदोलन की आगामी रुपरेखा तय की जावेगी। इधर ग्रामीण सूत्रों के अनुसार फिलहाल असौंदा में स्थिति नियंत्रण में है पर नजदीकी ग्राम बिठिया व मुड़पार में कोचियो का बोलबाला है जिसके चलते असौंदा में अब भी स्थिति अशांत बना रहता है।

ज्ञातव्य हो कि अमेरी से माठ सड़क मार्ग पर पडने वाले खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम असौंदा में सड़क किनारे सहित ग्राम के गली कूचों में अवैध शराब बिक्री के चलते ग्रामवासियों सहित सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को पियक्कड़ों से दो चार होना पड़ता था। आस-पास के ग्राम प्रमुखों सहित ग्रामीणों की मांग पर बीते 2 जुलाई को आहूत बैठक में राजनैतिक – आर्थिक – सामाजिक – व्यक्तिगत राग-द्वेष को भूल गांधीवादी तरीके से इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय ले उसी दिन से रैली निकाल कोचियो को समझाईश देने व ग्रामीणो को जागरूक करने का कार्य महिलाओं ने ग्राम प्रमुखों के साथ शुरू कर दिया था जिसमें कालान्तर में आम ग्रामीणों सहित नौनिहालों ने भी भाग लेना शुरू कर दिया था। धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम में ग्रामीणों की एकजुटता को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता शर्मा व पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी अपने अपने राजनैतिक हितों के मद्देनजर इस ग्राम में अवैध शराब बिक्री रुकवाने सक्रिय हो चले थे।