लखनऊ, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी के प्रदूषण पर दिए हालिया विवादित बयान पर बवाल जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने शुक्रवार को उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चौधरी को ऐसी सतही बात नहीं करनी चाहिए।
दरअसल, सपा सांसद आरके चौधरी ने कहा है कि होलिका दहन और शवों के अंतिम संस्कार से प्रदूषण बढ़ता है। सपा सांसद के इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर है।
असीम अरुण ने आईएएनएस से बात करते हुए सपा सांसद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आरके चौधरी समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। सपा, आप और कांग्रेस समेत ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल सभी पार्टियां सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसी बातें करने की कोशिश करते हैं। वे सोचते हैं कि इससे देश का अल्पसंख्यक समाज खुश होगा, लेकिन वो भी इससे खुश नहीं होते।”
उन्होंने सपा सांसद के बयान से समाज में पीड़ा पहुंचने की बात करते हुए कहा, “हमारे देश की संस्कृति में एक-दूसरे को चोट पहुंचाना और एक-दूसरे को पीड़ा देना शामिल नहीं है। सपा सांसद ने जो कहा है, उससे निश्चित रूप से सभी को पीड़ा पहुंची है। उन्हें इस विषय पर स्वयं अध्ययन करना चाहिए। वे याद करें कि बाबा साहब की अंत्येष्टि कैसे हुई थी। वे अपने परिवार में देखें कि अंत्येष्टि कैसे हुई है।”
उन्होंने कहा, “मैं प्रदूषण को सुधारने का पक्षधर हूं, लेकिन यह ऐसे ठीक नहीं होगा। इसके लिए 8-10 की कार्ययोजना बनानी होगी। फैक्ट्रियों को दूर करना होगा। पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों से हमें इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बढ़ना होगा। सपा सांसद जिस तरह की बात कह रहे हैं, कल को वो बोलेंगे कि यज्ञ से भी प्रदूषण हो रहा है। उन्होंने अपनी शादी खुद अग्नि का फेरा लेकर की होगी। मैंने भी ऐसे की है। उन्हें चीजों को समझना चाहिए और समस्याओं की गहराई में जाना चाहिए। इस प्रकार से उन्हें सतही बात नहीं करनी चाहिए।”
असीम अरुण ने सपा नेता के बयान को भटकाव बताते हुए कहा, “उन्हें भटकाव वाले बयान नहीं बल्कि सही चर्चा-परिचर्चा करनी चाहिए। हम सभी मिलकर प्रदूषण को दूर करने का काम करेंगे।”

