RNTU की बास्केटबाल टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने ग्वालियर पहुंची

0
58

भोपाल : 18 नवंबर/ रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की बास्केटबाल टीम ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन टूर्नामेंट में भाग लेने ग्वालियर पहुंच गई है। टीम में कैलाश कुमार बीपीएड प्रथम वर्ष, गर्व बीए तृतीय वर्ष, संदेश सिंह राजपूत बीएससी एग्रीकल्चर चतुर्थ वर्ष, पंकज रघुवंशी बीएससी एग्रीकल्चर चतुर्थ वर्ष, अमन यादव एमबीए प्रथम वर्ष, विवेक कुमार शर्मा बीपीएड प्रथम वर्ष, साग्निक राहा पीजीडीसीए प्रथम वर्ष, पंकज कुमार बीएससी एग्रीकल्चर चतुर्थ वर्ष, पवन तिवारी बीकॉम प्रथम वर्ष, रोहित राज बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष, देवेंद्र पांचाल एमपीईएस प्रथम वर्ष, एवंबस इनोक एडमबायर बीएससी आईटी तृतीय वर्ष शामिल हैं। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश करेगी। रहे हैं।

खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ अदिती चतुर्वेदी वत्स, कुलसचिव डॉ विजय सिंह और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएं दीं।