बलिया, 1 नवंबर (आईएएनएस)। आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आरएसएस एक राष्ट्रवादी संगठन है। दुनिया भर में इस बात पर शोध हो रहा है कि एक स्वयंसेवी संगठन राष्ट्र के लिए इतना बड़ा जनसमर्थन कैसे जुटा सकता है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस की शाखा में कोई एक दिन पहुंच जाता है तो वह देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसी राष्ट्रवादी संस्था पर कांग्रेस का इस तरह का बयान खेदजनक है। राष्ट्रवाद से प्रेरित युवा आरएसएस की शाखाओं से ट्रेनिंग लेते हैं।
इससे पहले मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ये तीनों पार्टियां (कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राजद) परिवार द्वारा संचालित पार्टियां हैं। ये अपने परिवार के भीतर जो भी निर्णय लेते हैं, उसे सही माना जाता है। कांग्रेस पार्टी आजादी के इतने वर्षों बाद भी अपने परिवार के बाहर एक भी नेता पैदा नहीं कर पाई है। समाजवादी पार्टी में पहले से लेकर 24वें स्थान तक, सब कुछ परिवार के भीतर ही रहता है।
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ‘जननायक’ विवाद को लेकर यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस, राजद, और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा तीनों पार्टियां परिवार आधारित हैं। परिवार के लोग ही ऊपर से लेकर नीचे तक बैठे हैं। जनता को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार की जनता को सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा विकास पसंद है।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि परिवार का पोषण करने वाली पार्टी कुछ भी कह सकती है। राजद के कार्यकर्ता तेजस्वी को नायक कहेंगे, और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राहुल गांधी और अखिलेश यादव को जननायक कहेंगे। इन परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियों को यह समझना होगा कि जननायक कहलाए जाने से कोई जननायक नहीं बनता, यह उपमा जनता देती है।
उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा करती है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बिहार में विकास हो रहा है। परिवारवादी पार्टियां क्या कहती हैं, इससे जनता पर फर्क नहीं पड़ता है।

