संभल जामा मस्जिद हिंसा के पूरे एक साल, अध्यक्ष जफर अली बोले- हालात पूरी तरह सामान्य

0
10

संभल, 24 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा को सोमवार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर संभल जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली ने कहा कि अब शहर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं और किसी भी तरह का तनाव नहीं है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा कि वह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन अब वह बीते समय की बात हो गई है।

जफर अली ने कहा, “एक साल बाद आज संभल पूरी तरह सामान्य है। नमाज के लिए या अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई विशेष निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। सब कुछ पहले की तरह सामान्य रूप से चलेगा।”

उन्होंने बताया कि पुलिस लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए उचित इंतजाम कर रही है और यह कदम सराहनीय है। शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है ताकि किसी भी अफवाह या अनचाही घटना को रोका जा सके।

जफर अली ने एक साल पहले हुई हिंसा से जुड़े कोर्ट केस पर भी बात की। उन्होंने कहा, “करीब 70 प्रतिशत लोगों को जमानत मिल चुकी है। कुछ लोगों की जमानत अभी बाकी है। कानून की लड़ाई चल रही है। कानून अपना काम कर रहा है, पुलिस अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि समुदाय की ओर से भी शांति बनाए रखने की अपील की गई है और सभी लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर प्रशासन ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मस्जिदों और मुख्य बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरों और निगरानी टीमों से भी हालात पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति और सौहार्द बनाए रखना सबसे पहली प्राथमिकता है और हर तैयारी पूरी है।