सनातन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, यह सभी के कल्याण की कामना करने वाला धर्म: मंत्री सुरेश पुजारी

0
8

पुरी, 19 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने शंकराचार्य से जुड़े मामले और हरिद्वार में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म किसी भी व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ नहीं होता, बल्कि यह सभी के कल्याण की कामना करने वाला धर्म है।

सुरेश पुजारी ने आईएएनएस से कहा, “सनातन धर्म हमें यह सिखाता है कि समाज को सही दिशा में तैयार किया जाए। मानव समाज के कल्याण के लिए सभी को मिलकर योगदान देना चाहिए। यह धर्म सबका मंगल चाहता है और हमें इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”

हरिद्वार में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगाए गए बैन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोगों की अलग-अलग समझ हो सकती है। उन्होंने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जोड़ते हुए कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी चिंता बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हैं।

सुरेश पुजारी ने कहा, “हम किसी भी धर्म या मजहब के खिलाफ नहीं हैं। हम चाहते हैं कि सभी का मंगल हो। पूरा विश्व एक परिवार है। ‘वसुधैव कुटुंबकम’ विचार भी सनातन धर्म की ही देन है। हम सब मिलकर समाज में भाईचारे और शांति का वातावरण बनाएं।”

इसके साथ ही मंत्री ने ओडिशा में गो-सुरक्षा को लेकर सरकार की सख्त नीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि राज्य में गो हत्या रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और इस मामले में अनेक लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

सुरेश पुजारी ने आगे बताया कि सरकार गो सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए और सख्त कानून पर भी विचार कर रही है। हम जल्द ही गो सुरक्षा के लिए नया कानून लाएंगे, ताकि इस दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

उन्होंने अपने संदेश में साफ किया कि सरकार का लक्ष्य समाज में शांति, भाईचारा और सभी के कल्याण को बढ़ावा देना है।