सूरत, 4 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन पर दिए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। सूरत से भाजपा सांसद मुकेश दलाल ने रविवार को उनके बयान पर पलटवार किया है।
आईएएनएस से बात करते हुए मुकेश रौशन ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड का बयान तुष्टिकरण से प्रेरित है। कोई भी सच्चा सनातनी ऐसा बयान नहीं दे सकता, जैसा उन्होंने दिया है।
एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था। आव्हाड ने कहा, “सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है। सनातन धर्म नाम का कोई धर्म कभी था ही नहीं। हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। सनातन धर्म ही छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक न होने देने और छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम करने के लिए जिम्मेदार है।”
जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “सनातन धर्म के अनुयायियों ने सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकी। शाहू महाराज की हत्या की साजिश रची। डॉ. अंबेडकर को पानी पीने या स्कूल जाने की इजाजत नहीं दी। लोगों को सनातन धर्म और उसकी विचारधारा को विकृत कहने में संकोच नहीं करना चाहिए।”
मुकेश रौशन ने राहुल गांधी की भी पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली पर दिए बयान के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गली मोहल्ले के बच्चों की तरह बयान देते हैं। उन्हें यह शोभा नहीं देता। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।
राहुल गांधी ने हाल में बयान दिया है कि जब वह कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, तब अरुण जेटली ने उन्हें ऐसा न करने की धमकी दी थी। वहीं, अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली का कहना है कि जब कृषि कानून लाए गए, उस समय उनके पिता की मृत्यु हो चुकी थी।
मालेगांव ब्लास्ट के आरोपियों पर आए कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि गांधी परिवार या कांग्रेस जो चाहे वो कर लें, सनातन न टूटेगा न झुकेगा। सात निर्दोष लोगों को फंसाया गया था, वो काफी कुछ सहन करके बाहर आ गए हैं। आरएसएस को चाहे जितनी गाली दो, चाहे जितने प्रतिबंध लगा दो, न आरएसएस दबेगा न सनातन धर्म दबेगा।