संघ प्रमुख मोहन भागवत की 3 संतान वाली सलाह पर बिगड़े यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बोल

0
8

वाराणसी, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के हर परिवार में तीन बच्चे होने की सलाह पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत को ये नसीहत अपने संगठन के लोगों को देनी चाहिए।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संघ के लोग अविवाहित रहते हैं, और संघ प्रमुख को पहले संघ के स्वयंसेवकों के लिए शादी और परिवार शुरू करने के दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वे अपनी बात से पलट रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मार्गदर्शक मंडल बनाया था, जिसमें 75 साल से ऊपर के नेताओं को उसमें भेजा गया था। लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को सक्रिय राजनीति से हटाकर मार्गदर्शक मंडल में भेज दिया गया।

राय ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मोदी, जो कभी आडवाणी और जोशी के शिष्य थे और उनके साथ झोला लेकर चलते थे, “अब स्वयं इस नियम से पीछे हट रहे हैं, क्योंकि वह 75 साल की उम्र के बाद भी प्रधानमंत्री बने रहना चाहते हैं।”

उन्होंने संघ को चतुर संगठन करार देते हुए आरोप लगाया कि यह पर्दे के पीछे से सारा काम संचालित करता है। जब कुछ सकारात्मक होता है, तो भाजपा उसका श्रेय लेती है, जबकि नकारात्मक मुद्दों पर संघ अपने आपको अलग कर लेता है। संघ के प्रवक्ता या प्रचारक सकारात्मक कार्यों की जिम्मेदारी लेने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन नकारात्मक बातों से दूरी बनाए रखते हैं।

यूपी कांग्रेस चीफ ने दावा किया कि भाजपा के संगठनात्मक ढांचे में महत्वपूर्ण पद, जैसे राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर महामंत्री (संगठन), हमेशा संघ से जुड़े लोगों को दिए जाते हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बी.एल. संतोष का जिक्र किया, जो संघ के प्रचारक रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे पर उन्होंने कहा कि वे अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर परेशान हैं। राय ने दावा किया कि भारत के युवाओं को बुलेट ट्रेन नहीं चाहिए; युवाओं को रोजगार चाहिए क्योंकि आज भारत के युवाओं का अपना भविष्य अंधकार में डूबता हुआ नजर आ रहा है।

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राय ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनियोजित तरीके से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की है।

उन्होंने विश्वास जताया कि न्यायपालिका इस मामले में न्याय करेगी और सच्चाई सामने आएगी।