‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन, बीजेपी सांसद बोले, युवाओं में खेल को लेकर उत्साह

0
9

चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह ने ‘सांसद खेल महोत्सव’ का उद्घाटन किया।

इस खास मौके पर श्रवण सिंह राव, अनिल ईनाणी, गौरव त्यागी, हर्षवर्धन सिंह, रघु शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस महोत्सव के अंतर्गत मुख्य रूप से क्रिकेट, वॉलीबॉल कबड्डी और रस्साकशी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय स्तर पर युवा वर्ग हिस्सा ले रहे हैं।

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इसका आगाज किया गया है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर युवाओं में खेल को लेकर रुझान पैदा करना है, ताकि वे आगे चलकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें।

उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा का नतीजा है। इसका आयोजन देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में हो रहा है। सांसद खेल महोत्सव के तहत किसी भी खेल का आयोजन तीन चरणों में कराया जाएगा। हमारे जनप्रतिनिधियों के सहयोग की वजह से इस महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह महोत्सव स्थानीय स्तर के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए बड़ा अवसर प्रदान कर रही है।

सांसद सीपी जोशी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का पहला चरण लगभग-लगभग समाप्त हो चुका है। अब दूसरे फेज का आयोजन जल्द ही होगा। इसके बाद लोकसभा स्तर पर खेल का आयोजन होगा। मैं इस महोत्सव में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का दिल से आभार प्रकट करता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले दिनों में यह सभी खिलाड़ी अपने जीवन में बेहतर करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल को विशेष प्राथमिकता दे रही है। हम युवाओं को खेल को लेकर प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं। हम खुद चाहते हैं कि युवाओं की प्रतिभा का उचित मूल्यांकन हो, ताकि उन्हें आगे बढ़ने का समुचित अवसर प्रदान हो सके।

विधायक चंद्रभान सिंह ने भी सांसद खेल महोत्सव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल को लेकर एक प्रशंसनीय माहौल बनाया है। यह इसी का नतीजा है कि आज हर जगह सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है और इसमें हिस्सा लेने वाले युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

प्रभारी खेल महोत्सव श्रवण सिंह राव सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देशभर में हो रहा है। नगरपालिका के स्तर पर भी इसका आयोजन हो रहा है। युवाओं के बीच इसे लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। आज जो टीमें जीतेगी, उन्हें ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ब्लॉक स्तर का टूर्नामेंट दीपावली के बाद होगा। ब्लॉक स्तर पर मैच जीतने वाले लोगों को लोकसभा स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। लोकसभा स्तर वाला टूर्नामेंट 3 और 4 नवंबर को होगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ने जो काम खेलों को लेकर किया है, वह प्रशंसनीय है। हमने स्थानीय स्तर पर युवाओं के बीच में खेल को लेकर उत्साह पैदा किया है। यह उसी का नतीजा है कि आज की तारीख में वे खेल को लेकर अपनी रुचि दिखाने के लिए तैयार हुए हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर स्टेडियम बनकर तैयार हो चुका है। हम सभी लोग प्रदेश में खेल को विस्तार देने में जुटे हैं।