सरदार पटेल अपनी कर्मठता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने गए: सीएम विष्णु देव साय

0
8

रायपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुक्रवार को रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के साथ रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित ‘एकता दौड़’ में शामिल होकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश भी दिया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरदार पटेल केवल स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि वे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और दृढ़ निष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी। वे अपनी कर्मठता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने गए। उनकी स्मृति में बनाई गई विशाल प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विविधता में एकता का संदेश देती है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा, अनिश्चित काल तक, केवल एक ही परिवार का गुणगान किया है। ब्रिटिश सरकार के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट करने और ‘एक राष्ट्र, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार करने में असाधारण योगदान दिया। हालांकि, उन्हें उनके योगदान के लिए वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वे वास्तव में हकदार थे। 2014 के बाद ही, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, उनके सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मां भारती के सपूत, राष्ट्रीय एकता के आधार स्तंभ, आधुनिक भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं आप सभी को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सुरक्षित भारत’ की पृष्ठभूमि का आधार सरदार पटेल की सोच और उनके प्रयास हैं। सरदार पटेल के ओजस्वी और राष्ट्रवादी विचार हम भारतवासियों को सदैव देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।