सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर करमसद से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक यूनिटी मार्च का आगाज

0
7

आनंद, 26 नवंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में बुधवार को यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस यात्रा की शुरुआत करेंगे। करमसद से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक एकता और अखंडता के मजबूत संदेश के साथ आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पदयात्रा आणंद, वडोदरा और नर्मदा जिलों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करके राष्ट्रीय एकता की भावना को उजागर करेगी।

इस राष्ट्रीय पदयात्रा के दौरान, अखंड भारत के निर्माता और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन मूल्यों, आदर्शों, सिद्धांतों और उनके विराट व्यक्तित्व को कथाओं और प्रवचनों के माध्यम से लोगों के दिलों में जीवित रखने के लिए कुल 11 ‘सरदार गाथा सभाओं’ और 10 ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया है।

‘यूनिटी मार्च’ के अंतर्गत आयोजित होने वाली यह ‘राष्ट्रीय पदयात्रा’ न केवल एकता और अखंडता का प्रतिबिंब बनेगी, बल्कि राज्य के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर के समान पांच नदियां (सरिताएं) भी इस ऐतिहासिक पदयात्रा की साक्षी बनेंगी। करमसद से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक जाने वाली यह यात्रा आणंद, वडोदरा और नर्मदा इन तीन जिलों से होकर गुजरेगी और इस दौरान गुजरात की पांच पवित्र एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण नदियां इसकी गवाह बनेंगी।

इन नदियों में मही, विश्वामित्री, जांबुआ, ढाढर और राज्य की जीवनरेखा (जीवादोरी) समान नर्मदा शामिल हैं। पदयात्री इन नदियों के किनारों से होकर गुजरेंगे। ये लोकमाताएं संस्कृति, इतिहास और जीवन का प्रवाह हैं। ऐसे में इन पांच नदियों के आशीर्वाद के साथ यह राष्ट्रीय पदयात्रा भारतीय संस्कृति की समृद्धि का प्रतीक बनकर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रप्रेम का संदेश फैलाएगी।

इस राष्ट्रीय पदयात्रा का उद्घाटन समारोह 26 नवंबर, बुधवार को वल्लभ विद्यानगर के शास्त्री मैदान में आयोजित किया गया है। पदयात्रा के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी इस राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होंगे।

वहीं, संविधान दिवस के मौके पर आज सुबह सीएम भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के सेंट्रल विस्टा गार्डन में भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को पुष्पांजलि अर्पित की और समानता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए उनके योगदान को याद किया।

इस मौके पर गांधीनगर की मेयर मीना पटेल, एमएलए रीता पटेल, शहर भाजपा अध्यक्ष आशीष दवे, गांधीनगर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।