अमृतसर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीमा पार से होने वाली हथियार और नशे की तस्करी पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब बॉर्डर पर चौकसी के दौरान कई अहम बरामदगियां की हैं। बीएसएफ के जवानों ने दो ड्रोन, दो पिस्टल और हेरोइन का पैकेट जब्त किया है। ये सभी बरामदगी फिरोजपुर और अमृतसर सेक्टर में अलग-अलग घटनाओं के दौरान हुई।
बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी, पंजाब फ्रंटियर के अनुसार, ये कार्रवाई सीमा पार से सक्रिय पाकिस्तानी तस्करों के नापाक इरादों पर तगड़ा वार है।
पहली घटना में बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग से मिली सटीक सूचना के आधार पर, शनिवार को अमृतसर जिले के गांव दाओके के पास गश्त कर रहे सतर्क जवानों ने एक डीजेआई एआईआर 3 एस ड्रोन बरामद किया। यह ड्रोन टूटी हुई हालत में खेतों के पास मिला।
इसी दिन शाम को दूसरी घटना में अमृतसर जिले के गांव कहांगढ़ के पास खेतों में बीएसएफ के जवानों ने एक और ड्रोन को मार गिराया। यह डीजेआई मैविक 3 क्लासिक मॉडल का ड्रोन था, जिसके साथ एक पिस्टल और एक मैगजीन बंधी हुई मिली। बताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिये हथियारों की तस्करी की कोशिश की जा रही थी।
इसी क्रम में, बीएसएफ की एक अन्य टीम ने फिरोजपुर बॉर्डर पर गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गांव बहादुरके के पास खेतों में से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
चौथी घटना में बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के गांव भैणी राजपूताना के पास स्थित खेतों से हेरोइन का एक पैकेट जब्त किया, जिसका कुल वजन 553 ग्राम है।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि जवानों की यह कार्रवाई सीमा पार से होने वाली तस्करी और आतंकवादी नेटवर्क की साजिशों के खिलाफ निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा, “बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर साबित किया है कि वे किसी भी स्थिति में देश की सीमाओं की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।”
बीएसएफ ने बताया कि सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।













