मुंबई, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की अभिनेत्री भाग्यश्री और हिमालय दासानी की शादी की सालगिरह को 19 जनवरी को 37 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर अभिनेत्री ने खास अंदाज में पुराने दिनों को याद किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी और पुरानी तस्वीरों को पोस्ट किया। एक तस्वीर में हिमालय भाग्यश्री की मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं। बाकी तस्वीरों में दोनों एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं।
तस्वीरें पोस्ट कर भाग्यश्री ने लिखा, “हम साथ-साथ खड़े हुए और आज भी 37 साल बाद मजबूती के साथ साथ में हैं। हमने जिंदगी की अनगिनत यादें बनाई हैं। हम साथ में हंसे भी, रोए भी हैं, कभी झगड़े हुए तो फिर मान भी गए। घर बनाया, उसे अपना आशियाना बनाया, दो प्यारे बच्चों को इस दुनिया में लाए। मेहनत की, दुनिया घूमी और जिंदगी के अच्छे-बुरे हर दौर को साथ में देखा, जिनमें मुश्किलें भी आईं और खुशियां भी आईं।”
अभिनेत्री ने आगे लिखा, “हमें कोई नहीं रोक सकता। जिंदगी तुम्हारे साथ चलने के लिए मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं। मेरे प्यार, सालगिराह की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
भाग्यश्री और हिमालय दासानी ने 19 जनवरी 1989 में शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को स्कूल के समय से पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के विरोध के कारण बीच में दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। हालांकि, फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सफलता के बाद दोनों ने जमाने की परवाह न करते हुए शादी कर ली। इस शादी में अभिनेत्री का परिवार शामिल नहीं हुआ था।
बताया जाता है कि भाग्यश्री की तरफ से सिर्फ सलमान खान और सूरज बड़जात्या ही शामिल हुए थे। शादी के कुछ सालों बाद अभिनेत्री ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और परिवार को समय दिया। आज दोनों के दो बच्चे हैं, बेटा अभिमन्यु दासानी और बेटी अवंतिका दासानी।

