‘शाम यादगार बन गई’, गोवा में दोस्तों संग ‘धुरंधर’ देखने पहुंचे अर्जुन रामपाल

0
13

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अर्जुन रामपाल की नई फिल्म ‘धुरंधर’ में मेजर इकबाल के किरदार ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आदित्य धर निर्देशित फिल्म की कहानी और कलाकारों की प्रभावशाली एक्टिंग ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा। इस बीच अभिनेता ने गोवा में अपने दोस्तों के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाया।

अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, ”मैं गोवा गैंगस्टर यानी दोस्तों के ग्रुप के साथ फिल्म देखने गया। फिल्म देखने के बाद हमने एक रेस्टोरेंट में डिनर किया। यहां स्वादिष्ट खाना और लजीज मिठाइयां परोसी गईं। डिनर के इस अनुभव ने फिल्म के उत्साह के साथ मिलकर शाम को यादगार शाम बना दिया।”

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए, जिसमें वह फिल्म हॉल में ग्रुप सेल्फी लेते हुए और डिनर के दौरान मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। तस्वीरों में डिनर के दौरान परोसे गए डेसर्ट पर फिल्म का नाम ‘धुरंधर’ चॉकलेट से लिखा हुआ दिखाई दिया।

बता दें कि ‘धुरंधर’ फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड तक ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ में अर्जुन रामपाल के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर. माधवन अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा सारा अर्जुन, राकेश बेदी और दानिश पंडोर ने भी काम किया है।

कहानी 1999 के कंधार हाईजैक से शुरू होती है, जब सरकार को बंधकों को छुड़ाने के लिए तीन आतंकियों को रिहा करना पड़ा। आईबी चीफ अजय सान्याल (आर. माधवन) जवाबी कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन सरकारी पचड़ों के कारण कुछ नहीं कर पाते हैं। जब आतंकवादी संसद पर हमला करने की योजना बनाते हैं, तो सरकार को अजय सान्याल के ‘ऑपरेशन धुरंधर’ को हरी झंडी देनी पड़ती है। इसके लिए हमजा (रणवीर सिंह) को चुना जाता है। वह अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में घुसता है और गैंगस्टर रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के करीब पहुंचता है।

हमजा गैंगवार में रहमान के बेटे की जान बचाकर उनके गैंग का खास सदस्य बन जाता है और लियारी क्षेत्र में मिशन पर लग जाता है। मिशन के दौरान वह जमील यमाली की बेटी एलीना (सारा अर्जुन) का इस्तेमाल करता है और बाद में उससे निकाह भी करता है।

मिशन में हमजा का सामना आईएसआई चीफ मेजर इकबाल (अर्जुन रामपाल) से होता है, जो उसकी आंखों के सामने 26/11 हमला करवाता है। वहीं, सत्ता बचाने के लिए जमील यमाली एसपी असलम (संजय दत्त) से रहमान को खत्म करने के लिए कहता है।

अब ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।