मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को ‘जवान’ के लिए पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद से ही हर कोई उन्हें बधाई देता दिख रहा है। उनके बेस्ट फ्रेंड करण जौहर तो खुशी से फूले नहीं समा रहे। करण ने शाहरुख के लिए इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा।
उन्होंने लिखा, “शाहरुख खान भाई 33 साल से इसका इंतजार था और आज मैं गर्व से भरा हुआ हूं। आपने अपने हर रोल के साथ इंडियन सिनेमा को कई बार परिभाषित किया है। ‘जवान’ और आपकी बाकी सभी फिल्में बस एक बानगी हैं कि आप कितने असाधारण एक्टर हैं। आप अपने चार्म, स्वैग और एसआरकेनेस से स्क्रीन पर आग लगा देते हो। मैं ही नहीं, ये पूरा संसार आपके लिए सेलिब्रेट कर रहा है, आपको सपोर्ट करता है, जो भी आप करते हैं।”
करण जौहर ने आगे कहा कि एसआरके जैसा कोई नहीं और जहां तक उनकी सिनेमैटिक जर्नी की बात है, वो अभी भी बहुत आगे तक जाएंगे। उन्होंने लिखा, “आपके जैसा कोई नहीं, बधाई हो भाई और जैसा कि आप कहते हैं, पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”
करण जौहर ने रानी मुखर्जी के लिए भी एक खास संदेश सोशल मीडिया पर लिखा। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। करण जौहर ने लिखा, “आपकी परफॉर्मेंस हर किसी को उसके पेट में लगने वाले पंच की तरह हिट करती है। आप अपनी एक्टिंग को हर किसी को फील करने पर मजबूर कर देती हो। इससे ज्यादा क्या कहूं कि आप हमेशा से ही बेस्ट रही हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “बधाई हो और मैं सबकी तरफ से कहता हूं, हम आप आगे क्या करने वाले हैं, उसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।” उन्होंने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के प्रोड्यूसर्स को भी बधाई दी है।
करण जौहर ने इस पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड शाहरुख, रानी मुखर्जी और काजोल के साथ जीता था। फिल्म थी ‘कुछ कुछ होता है’, जो 1998 में रिलीज हुई थी।