शी चिनफिंग ने केंद्रीय उद्यमों से चीनी आधुनिकीकरण के लिए अधिक योगदान देने की मांग की

0
5

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में केंद्रीय उद्यमों के कार्य पर महत्वपूर्ण निर्देश देकर कहा कि 18वीं सीपीसी कांग्रेस से केंद्रीय उद्यमों ने सक्रियता से देश की सेवा की और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण स्तंभ की भूमिका निभाई।

शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि केंद्रीय उद्यमों को अपना कर्तव्य और मिशन गहराई से समझकर पार्टी और देश के कार्यों की आम स्थिति की बेहतर सेवा करते हुए, उच्च गुणवत्ता से आर्थिक व सामाजिक विकास और जनजीवन के सुधार की सेवा कर चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण निर्माण के लिए अधिक शक्ति प्रदान करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय उद्यमों को अपने मुख्य व्यवसायों पर फोकस रखकर राजकीय अर्थव्यवस्था के फैलाव का समायोजन कर केंद्रीय भूमिका तथा केंद्रीय प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति को मजबूत करना चाहिए, वास्तविक अर्थव्यवस्था पर आधारित होकर कुंजीभूत तकनीकों पर महारत हासिल करने की कोशिश करते हुए सुधारपूर्वक चीनी विशेषता वाली आधुनिक उद्यम व्यवस्था स्थापित कर विश्व स्तरीय उद्यम निर्मित करनी चाहिए। इसके साथ केंद्रीय उद्यमों को प्रभावी रूप से खतरे की रोकथाम कर सुरक्षित विकास का आधार निरंतर मजबूत करना चाहिए।

चीनी केंद्रीय उद्यम के प्रमुखों की बैठक 22 से 23 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुई। इस बैठक में शी चिनफिंग का निर्देश सुनाया गया और चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)