शिवराज सिंह बोले – करोड़ों लोगों के दिलों में राम बसे हैं, उन्हें कैसे निकालोगे

0
16

मालवा-निमाड़.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के धूलकोट, खरगोन जिले के मंडलेश्वर और धार जिले के जिसे सुंद्रेल में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं की। धूलकोट में उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भगवान राम के पोस्टर निकालने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन वे यह बताएं कि करोड़ों लोगों के दिल में राम बसे हैं, उन्हें कैसे निकालेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को33 प्रतिशत आरक्षण देकर एतिहासिक कार्य किया है। हम आवास योजना के वंचित लोगों को भी आवास देंगे। भविष्य में भाजपा सरकार का संकल्प है- एक परिवार, सक रोजगार। मुख्यमंत्री मंच पर आने से पहले कन्याओं के साथ रोटी-भाजी और चटनी खाई। मंच से नीचे उतरकर आदिवासी समाजजन के साथ नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री ने खरगोन जिले के मंडलेश्वर में बस स्टेंड पर जनसभा में कहा कि आज प्रियंका जी आई थी। कितना झूठ बोल रही थीं। मैंने उनका भाषण देखा। मैं हैरत में रह गया कि कोई इतना झूठ बोल सकता है। वह कह रही थीं कि मप्र में तीन साल में केवल 27 नौकरियां मिली।

बोले-मेरी बहन प्रियंका जी, क्या कांग्रेस ने आपको झूठ बोलने की ट्रेनिंग दे रखी है या जानबूझकर झूठ बोलती हो। यह कमलनाथ व दिग्विजय सिंह बड़े कलाकार हैं। कुछ भी बुलवाते रहते हैं। इसी साल एक लाख नौकरियोंं की मैंने घोषणा की थी। 65 हजार भर्ती हो चुकी है। 12वीं कक्षा की छात्रा वर्षा कैलाश मेवाढ़ ने मंच पर आकर शिवराज सिंह को बधाई दी और कहा कि मैं अच्छे नंबरों से पास हुई तो आपने स्कूटी दिलाई। उसने खुशी जाहिर करते हुए घर आने का नियमंत्रण दिया। इस पर मुख्यमंत्री छात्रा के घर पहुंचे। घर के सुंद्रेल में जनसभा में सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश मेरा परिवार है और मैं परिवार चलाता हूँ, सरकार नहीं चलाता, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा से ही गरीब और आदिवासियों के साथ अन्याय और शोषण किया है।