श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सरकार और भाजपा करेगी कार्यक्रम : मोहन यादव

0
3

भोपाल, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। राज्य सरकार ने भी इस मौके पर राजधानी के रविंद्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया है।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गौरी शंकर शेजवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि रविवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशेष दिन है। इस मौके पर राज्य सरकार ने पहली बार राजधानी के रविंद्र भवन में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। पार्टी की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शेजवार से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि आज हम लोग भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घर मिलने आए हैं और कुशलक्षेम पूछने आए हैं, आगामी विधानसभा सत्र भी आने वाला है, ऐसे में हमारे विधायकों को उनके लंबे राजनीतिक जीवन का लाभ मिले, इसके लिए भी मिलने आए थे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विक्रम महोत्सव 2025 को अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। सरकार द्वारा छात्रों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे बच्चे आगे बढ़ें और बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए हरसंभव मदद करने को हम तैयार हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री मोहन यादव हमारे निवास पर आए और मिले। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का यह सिलसिला काफी महत्वपूर्ण है, जो मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया है।