एसआईआर पर बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, घुसपैठियों को भारतीय मतदाता बनने का अधिकार नहीं

0
9

भागलपुर, 4 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने 12 राज्यों में एसआईआर कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि पूरा देश एसआईआर का समर्थन करता है। मुझे बताइए, क्या यह पहले से ही प्रक्रिया नहीं थी—मतदाता सूची को अपडेट करना? एसआईआर क्या है? यह उन लोगों के नाम हटा देता है जो मर चुके हैं या घुसपैठिए हैं। क्या कोई विदेशी या घुसपैठिया हमारा मतदाता हो सकता है या हमारे प्रतिनिधियों का चुनाव कर सकता है? नहीं। लोग इसका समर्थन करते हैं, क्योंकि कोई नहीं चाहता कि घुसपैठिए भारत में मतदाता बनें।

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को हमारा जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार नहीं है। क्या ऐसे वोटरों को हमारे देश की जनता चाहती है? नहीं चाहती।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को हार का डर है। कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ देते हैं। उनको समझ आ गया है कि बिहार में उनकी हार निश्चित है, लेकिन देश की जनता एसआईआर के पक्ष में है। अभी 12 राज्यों में हो रहा है, बाद में पूरे देश में होगा।

इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज बिहार की जनता शांति महसूस कर रही है। सुशासन देखना है तो बिहार को देखिए। एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।

वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने एसआईआर को एक अच्छी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है क्योंकि एसआईआर का संचालन होना ही चाहिए और यह कोई अचानक होने वाली बात नहीं है। यह एक सतत प्रक्रिया है।

उन्होंने एसआईआर के माध्यम से कम से कम मतदाता सूची का शुद्धिकरण और सुधार तो होना ही चाहिए।

इससे पहले भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा कार्य वास्तव में शुद्धिकरण का एक सराहनीय कार्य है। मतदाता सूची से सभी अनियमितताओं और अशुद्धियों को दूर करने का जो कार्य चुनाव आयोग ने किया है, वह हमारी बधाई का पात्र है। हम आग्रह करते हैं कि चुनाव आयोग इस कार्य को सही ढंग से करे और इसे अंत तक पूरा करे।