बरेली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बरेली पुलिस ने हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभियुक्त भड़काऊ पोस्ट और फेक न्यूज के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहा था।
बरेली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हैदरी दल के सोशल मीडिया अकाउंट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि फर्जी और आपत्तिजनक कंटेंट के चलते पहले भी उसके सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराए गए थे। कुछ समय बाद अकाउंट दोबारा सक्रिय हुए और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट की गईं।
जांच के दौरान सामने आया कि अकाउंट का संचालन झारखंड के गिरिडीह से हो रहा था। मुख्य आरोपी मजहर अंसारी को बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
‘हैदरी दल बरेली’ नामक सोशल मीडिया के विभिन्न अकाउंट के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं दो संप्रदायों के बीच धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने तथा महिलाओं की लज्जा भंग करने से संबंधित मामला थाना कोतवाली में पंजीकृत किया गया था।
इसी दौरान हैदरी दल के नाम से संचालित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट की समीक्षा करते हुए मेटा को रिपोर्ट भेजकर इन्हें बंद कराया गया था। कुछ समय बाद ये अकाउंट फिर से सक्रिय हुए और आपत्तिजनक पोस्ट व फेक न्यूज के जरिए समाज में माहौल बिगाड़ने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित पोस्ट किए जाने लगे।
इसके बाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमे में हैदरी दल के सबसे अधिक फॉलोवर वाले सोशल मीडिया अकाउंट को टारगेट किया गया और उनके संचालनकर्ता को ट्रेस किया गया।
जांच में सामने आया है कि इसका संचालन झारखंड के गिरिडीह जिले से किया जा रहा था। साइबर और सर्विलांस की सहायता से इन अकाउंट्स के मास्टरमाइंड मोहम्मद मजहर अंसारी को बरेली के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त मोहम्मद मजहर अंसारी ने बताया कि उसने अपने पैतृक गांव से कक्षा 10 तक की पढ़ाई की है। उसके पिता अपने गांव में ही खेती का काम करते हैं। उसके तीन भाई और एक बहन हैं, जिनमें एक भाई बड़ा और एक छोटा है। वह पहले दिल्ली में रहकर एक दुकान पर मोमोज बनाने का काम करता था तथा साथ-साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर अपने फॉलोवर बढ़ाने के लिए वीडियो अपलोड करता रहता था।

