एसएससी परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच कराए केंद्र सरकार : राजीव शुक्ला

0
4

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने एसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एसएससी परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों और अव्यवस्था ने छात्रों में भारी रोष पैदा किया है। सरकार को तुरंत निष्पक्ष जांच कराकर, आवश्यक सुधार के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।”

एसएससी परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हुई थी और इसका आयोजन 1 अगस्त तक होना था। परीक्षा की शुरुआत के साथ ही तमाम तरह की गड़बड़ियों की शिकायत मिली। जिसमें, सर्वर क्रैश होना, सिस्टम काम न करना, परीक्षा का अचानक रद्द होना शामिल है।

गड़बड़ियों, अनियमितताओं और कुप्रबंधन के खिलाफ गुरुवार को परीक्षार्थियों और कोचिंग में पढ़ाने वाले कई लोकप्रिय शिक्षकों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जब वे जंतर-मंतर और सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाईं।

परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर बाउंसरों की मौजूदगी पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि हम कोई अपराधी नहीं हैं कि परीक्षा केंद्रों पर बाउंसर रखे जा रहे हैं। हम बेहतर सिस्टम की मांग कर रहे हैं, न की दंगा कर रहे हैं।

परीक्षा नियंत्रित करने वाली एजेंसी को बदले जाने की वजह से गड़बड़ी हुई है। ये एजेंसी पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा कराने में असफल है। इसका कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया जाना चाहिए।

परीक्षार्थियों का कहना है कि एसएससी के निदेशक के साथ बैठक में अधिकारियों ने माना है कि तीन लाख उम्मीदवारों में से 55 हजार ने शिकायतें दी हैं। शिकायतों की इतनी बड़ी संख्या अव्यवस्था के बारे में बहुत कुछ कहती है।

13 अगस्त से एसएससी-सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) की परीक्षा शुरू होने वाली है। इसमें 30 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रदर्शनकारी इस परीक्षा के सफल आयोजन पर भी संशय जाहिर कर रहे हैं।