भोपाल : 10 दिसंबर/ राजधानी में सरेराह बदमाशी और गुंडागर्दी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं सख्त निर्देशों के तहत थाना अयोध्यानगर पुलिस ने डिलीवरी एजेंट के साथ अड़ीबाजी और मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त (जोन-2) विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी तथा सहायक पुलिस आयुक्त (एमपी नगर) मनीष भारद्वाज के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
घटना ऐसे हुई थी: रात में इंस्टामार्ट एजेंट को रोक कर की मारपीट
फरियादी कपिल राजपूत, जो इंस्टामार्ट में डिलीवरी एजेंट के रूप में कार्यरत है, 3 अक्टूबर 2025 की रात ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रोका और अड़ीबाजी करते हुए पैसे की मांग की। कपिल द्वारा पैसे देने से मना किए जाने पर आरोपियों ने उसके साथ सरेराह हाथ-मुक्कों और बेल्ट से मारपीट की।
पीड़ित की शिकायत पर थाना अयोध्यानगर में अपराध क्रमांक 423/25 धारा 296, 115(2), 119(1), 126(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
वारदात के बाद आरोपी शहर से हुए फरार
मारपीट करने के बाद तीनों आरोपी घटनास्थल से फरार होकर भोपाल से बाहर चले गए थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फिर से भोपाल लौटे हैं और भानपुर कलारी के पास देखे गए हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
घटना में प्रयुक्त होंडा हॉर्नेट 125 मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹1,50,000) पुलिस ने जब्त कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी एवं उनका आपराधिक रिकॉर्ड
1. शुभम मालवीय (24 वर्ष), निवासी झागरिया, थाना कटारा हिल्स
आपराधिक रिकॉर्ड:
अप.क्र. 442/20 – धारा 294, 323, 506, 34 भादवि (थाना अशोका गार्डन)
अप.क्र. 158/23 – धारा 457 भादवि
अप.क्र. 315/25 – धारा 269, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस
अप.क्र. 423/25 – (वर्तमान मामला)
2. राजकुमार नेवारे उर्फ राज (21 वर्ष), निवासी गायत्री नगर, थाना अशोका गार्डन
आपराधिक रिकॉर्ड:
अप.क्र. 423/25 – धारा 296,115(2),119(1),126(2),351(2),3(5) बीएनएस
अप.क्र. 495/25 – धारा 36A, 36B आबकारी एक्ट
3. राजेश पटेल (23 वर्ष), निवासी गायत्री नगर, थाना अशोका गार्डन
आपराधिक रिकॉर्ड:
अप.क्र. 423/25 – धारा 296,115(2),119(1),126(2),351(2),3(5) बीएनएस
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी एवं विवेचना में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, प्रआर अमित व्यास, प्रआर बृजेश सिंह, प्रआर रूपेश जादौन, प्रआर राजेन्द्र, प्रआर अतुल कुमार सिंह, प्रआर दिनेश मिश्रा, आरक्षक अंबरीश तिवारी, आरक्षक भूपेंद्र उइके एवं आरक्षक जितेन्द्र सिंह (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


