नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के कृष्णा नगर से भाजपा विधायक अनिल गोयल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दीपावली से पहले प्रदान की गई।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने इस फैसले को सराहनीय बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के आग्रह पर शीर्ष न्यायालय ने यह फैसला लिया है, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए। इस फैसले के जरिए कोर्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी लोग बिना किसी समस्या के दिपावली का त्योहार मना सकें और पर्यावरण को भी क्षति नहीं पहुंचे। ऐसा करके कई पहलुओं का ध्यान रखा है, जो मैं समझता हूं कि एक अच्छा कदम है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए दिल्ली सरकार की भी तारीफ की जानी चाहिए। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट से विशेष आग्रह किया, जिसका नतीजा हुआ कि अब जाकर यह फैसला लिया गया है। इस फैसले की खास बात यह है कि इसमें सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
भाजपा विधायक ने कहा कि दिपावली पर पटाखा चलाना हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है, जो हजारों सालों से चली आ रही है। लेकिन, अब समय बदल चुका है। प्रदूषण आज की तारीख में एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसी स्थिति में हमें कई बातों का ध्यान रखना होता है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति प्रदान की है, वो एक अच्छा कदम है, क्योंकि इससे पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा। इससे प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि मैं जनता से यह कहूंगा कि वे पटाखे खरीदते समय पीईएसओ और एनईईआरआई का लोगो देखें। ये ग्रीन पटाखों की पहचान है। इससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती है। कोर्ट ने इसे चलाने की अनुमति देकर एक अच्छा कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने फैसला देते वक्त जो दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं, उसका पालन सभी लोगों को करना चाहिए, क्योंकि हमें दोनों बातों का ध्यान रखना है। हमें दीपावली का त्योहार भी मनाना है और पर्यावरण का भी खास ख्याल रखना है।
कृष्णा नगर से विधायक ने यमुना की सफाई का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार इसे लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि जो काम पिछली सरकार नहीं कर पाई, वो काम अब हमारी सरकार कर रही है। इसका हमें स्वागत करना चाहिए। हमारी सरकार ने छठ प्रेमियों से वादा किया था कि इस बार छठ का त्योहार यमुना के घाट पर बनेगा और हमने यह करके दिखाया है। मैं समझता हूं कि इसके लिए हमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहिए, उनके मार्गदर्शन के बिना यह सबकुछ संभव नहीं था।