काठमांडू, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ट्रेनिंग कैंप के लिए 24 खिलाड़ियों का ग्रुप बनाया है, जिससे फाइनल टीम तय करने में मदद मिलेगी।
ट्रेनिंग कैंप में संदीप लामिछाने, रोहित पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, आसिफ शेख और करण केसी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल होंगे। इस कैंप में शामिल होने वाले 24 खिलाड़ियों की लिस्ट से टी20 वर्ल्ड कप के लिए नेपाल की फाइनल टीम तय होगी।
7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले 20 ओवर के टूर्नामेंट के अगले एडिशन से पहले चयनकर्ता इस ग्रुप को 15 खिलाड़ियों तक सीमित करेंगे।
नेपाल ने उन सभी 16 सदस्यों को टीम में बनाए रखा है, जिन्होंने सितंबर और अक्टूबर में टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज को नेपाल ने 2-1 से अपने नाम किया था। कैंप में आठ अन्य ऐसे खिलाड़ियो कों शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में नेपाल प्रीमियर लीग में सभी को प्रभावित किया था।
नेपाल ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक रीजनल फाइनल में बगैर कोई मुकाबला गंवाए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया। नेपाल की टीम लगातार दूसरी बार और कुल तीसरी बार इस टूर्नामेंट में खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नेपाल को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और इटली शामिल हैं।
20 टीमों का यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक भारत और श्रीलंका में आठ जगहों पर खेला जाएगा। इसमें भारत के पांच और श्रीलंका के तीन वेन्यू होंगे। 7-20 फरवरी के बीच कुल 40 ग्रुप मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें टूर्नामेंट के सुपर 8 चरण में आगे बढ़ेंगी। सुपर 8 चरण की शुरुआत 21 फरवरी से होगी।
सुपर 8 चरण खत्म होने पर टॉप चार टीमें इवेंट के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद 8 मार्च को खिताबी मुकाबले का आयोजन होगा।
नेपाल ट्रेनिंग कैंप टीम: रोहित पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, कुशल मल्ला, संदीप जोरा, गुलशन झा, सोमपाल कामी, नंदन यादव, ललित राजबंशी, लोकेश बाम, आरिफ शेख, आदिल अंसारी, करण केसी, साहब आलम, शेर मल्ला, भीम शर्की, ईशान पांडे, बसीर अहमद, बिनोद भंडारी, अविनाश बोहरा, प्रतीश जीसी, रूपेश के सिंह।

