तमिलनाडु के पूर्व सीएम पालनीस्वामी दिल्ली दौरे पर, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

0
8

चेन्नई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के महासचिव और पूर्व सीएम एडप्पाडी के पालनीस्वामी बुधवार को दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, एडप्पाडी के पालनीस्वामी बुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

राजनीतिक हलकों में इस दौरे को भाजपा के केंद्रीय नेताओं की तरफ से ‘तत्काल कॉल’ की वजह से बताया जा रहा है। हालांकि एआईएडीएमके अंदरूनी सूत्रों ने इस दावे का विरोध किया है।

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाल ही में तमिलनाडु के दो दिन के दौरे के बाद अचानक हुआ यह दौरा अहम माना जा रहा है। अमित शाह ने तिरुचिरापल्ली और पुदुकोट्टई जिलों में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, लेकिन एडप्पाडी के पलानीस्वामी उनसे नहीं मिले, जिससे कथित तौर पर भाजपा खेमे में कई प्रश्न उठने लगे थे।

हालांकि, एस.पी. वेलुमणि समेत एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेताओं ने दौरे के दौरान अमित शाह से दो बार मुलाकात की, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता की गैरमौजूदगी की वजह से अहम गठबंधन बातचीत, खासकर सीटों के बंटवारे पर चर्चा रुक गई।

भाजपा खेमे के सूत्रों का कहना है कि एडप्पाडी के पलानीस्वामी के बैठक में न आने के फैसले से गठबंधन से जुड़े कई मुद्दे अनसुलझे रह गए, जिससे केंद्रीय स्तर पर असंतोष पैदा हुआ। उनका कहना है कि इसी वजह से अब दिल्ली में यह जल्दबाजी में मीटिंग हो रही है।

राजनीतिक घटनाक्रम को और मजबूती देते हुए एडप्पाडी के पलानीस्वामी अकेले यात्रा नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके साथ एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता केपी मुनुसामी और सी. शिवशंकरम हैं, जबकि वेलुमणि मंगलवार की रात को ही राजधानी के लिए रवाना हो गए थे, जो इस पल की अहमियत को दिखाता है।

इस जानकारी के अनुसार, एडप्पाडी के पलानीस्वामी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को डीएमके सरकार द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का ब्यौरा देते हुए एक डिटेल्ड डॉजियर सौंपना चाहते हैं, और केंद्र सरकार से दखल देने की मांग करेंगे।