रामेश्वरम, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली के पावन अवसर पर तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां पहुंचे।
यह मंदिर भारत के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों तीर्थयात्री पहुंचते हैं।
तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के साथ-साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने सोमवार को मंदिर में भक्ति और उत्साह के साथ प्रार्थना की। बारिश की चुनौती के बावजूद भक्तों ने पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए।
मान्यता के मुताबिक पापों से मुक्ति पाने के लिए कई श्रद्धालुओं ने मंदिर के पवित्र जल में स्नान किया। इस अनुष्ठान को दीपावली के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह आत्मिक शुद्धि और नई शुरुआत का प्रतीक है।
मंदिर प्रशासन ने भारी भीड़ को संभालने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि दर्शन प्रक्रिया सुचारू और सुरक्षित रहे। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, जिससे सभी को बिना किसी परेशानी के दर्शन का अवसर मिला।
एक स्थानीय भक्त ने बताया, “बारिश के बावजूद यहां का माहौल भक्ति से भरा हुआ है। भगवान शिव और राम के दर्शन से मन को शांति मिलती है।” दूसरे राज्यों से आए तीर्थयात्रियों ने भी मंदिर की पवित्रता और दीपावली की रौनक की तारीफ की।
रामनाथस्वामी मंदिर का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व इसे दीपावली जैसे पर्वों पर और भी खास बनाता है। बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह इस बात का सबूत है कि सच्ची श्रद्धा किसी भी बाधा को पार कर सकती है। यह पर्व न केवल रोशनी का, बल्कि आस्था और एकता का भी प्रतीक है।