रायपुर
लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई के पदाधिकारियों की बैठक लोधेशवरधाम टोल प्लाजा के पास कुम्हारी में हुई। इस बैठक में वार्षिक एवं आजीवन सदस्यता के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया, साथ ही सदस्यता अभियान का आगाज किया। पिछले दिनों बड़ी संख्या में किए वृक्षारोपण की देखभाल और भविष्य में इसे विस्तारित करने पर भी चर्चा हुई।
वृक्षारोपण के दौरान रोपे गये पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन के अलावा वृक्षों की सुरक्षा, पानी की व्यवस्थाा के लिए टीम गठन किया गया है, जिसमें सप्ताह में 4 दिन रविवारीय, मंगलवारीय, गुरूवारीय, शनिवारीय नाम दिया गया है। प्रथम रविवारीय टीम अध्यक्ष सुरेश सुलाखे , सचिव प्रह्लाद दमाहे, संरक्षक एच. डी. ढेकवारे, एन. के. दशहरे, एल पी दशहरे, राजकुमार ठाकुर, डी. एल. जंघेला, दशरथ सिह ठाकुर , प्रेम उपवंशी, पन्ना लाल नागपुरे, धर्मराज धामडे, ओमप्रकाश दमाहे, विष्णु मोहारे, हुलास लिलहारे के अलावा अन्य सदस्य भी होंगे।
मंगलवारीय टीम कोषाध्यक्ष राजेश्वर नागपुरे, प्रहलाद बिरनवार, गणेश सुलाखे, थानसिह लिलहारे, राजेन्द्र लिलहारे, संतोष लिलहारे के अलावा अन्य सदस्य भी होंगे। गुरूवारीय टीम बिहारी लाल पिछोडे के साथ -साथ श्री उमेन्द्र बिरनवार, कृष्णा लिलहारे, कृष्णा सुलाखे के अलावा अन्य सदस्य भी होंगे। शनिवारीय- ग्यानीराम मच्छिरके, विजय रणगीरे , गोपीचंद चिखले, देवराम लिलहारे, रामेश्वर लिलहारे, जे. एल. कचलरिया के अलावा अन्य सदस्य भी होंगे।