‘थामा’ के रिलीज से पहले साईं बाबा के चरणों में पहुंचे रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना, सिर झुकाकर लिया आशीर्वाद

0
7

शिरडी, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता आयुष्मान खुराना की हिंदी रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘थामा’ 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

फिल्म बड़े बजट की है और रिलीज से पहले फिल्म को हिट कराने के लिए फिल्म के लीड किरदारों को भगवान के दर पर आशीर्वाद लेते हुए देखा गया है।

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अभिनेता आयुष्मान खुराना को मंगलवार को शिरडी के साईं मंदिर में देखा गया। दोनों स्टार्स ने साईं बाबा के सामने सिर झुकाकर उनका आशीर्वाद लिया है और उनके चरण चिन्हों के सामने भी सिर झुकाया। इस मौके पर आयुष्मान और रश्मिका दोनों ही ट्रेडिशनल वियर में दिखे। आयुष्मान क्रीमी कलर के कुर्ते पाजामें में दिखे, जबकि रश्मिका सूट पहने सिर पर दुपट्टा लिए दिखीं। दोनों के हाथों में साईं बाबा को अर्पित करने के लिए गुलाब के फूल भी देखे गए।

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में आयुष्मान ने बताया कि उनके लिए साईं बाबा के दर्शन करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि वो 17 साल पहले साईं बाबा के दर्शन के लिए आए थे और अब जाकर दोबारा उन्हें दर्शन करने का मौका मिला है, जबकि रश्मिका ने बताया कि वो दूसरी बार बाबा के चरणों का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची हैं और उनके लिए ये सौभाग्य की बात है। श्री साईबाबा संस्थान की ओर से भी रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना को सम्मानित किया गया।

मैडॉक यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘थामा’ दीवाली पर धमाका करने के लिए तैयार है। फिल्म का लेटेस्ट रिलीज गाना ‘पॉइजन बेबी’ सोमवार को रिलीज कर दिया गया है, जिसमें मलाइका और रश्मिका ने अपने ग्लैमर से फैंस का दिल जीत लिया है। गाने को जैस्मीन सैंडलस, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए कई बोल्ड गाने रखे गए हैं।

फिल्म की कहानी भी काफी इंटरेस्टिंग है, जिसमें पहली बार वैंपायर की लव स्टोरी पर्दे पर दिखाई गई है। फिल्म में आयुष्मान अचानक वैम्पायर बन जाते हैं और उनके और रश्मिका के बीच लव स्टोरी फिल्माई गई है। बाकी की कसर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूरी की है, जिन्होंने तांत्रिक का रोल प्ले किया है और वो दुनिया पर राज करना चाहते हैं। कुल मिलाकर फिल्म पर्दे पर कमाल कर सकती है क्योंकि मैडॉक यूनिवर्स अपनी अनोखी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है।