विधि-विधायी एवं गृह मंत्री डॉ. मिश्रा की अध्यक्षता में ट्रस्टी कमेटी की हुई बैठक

0
10

भोपाल

विधि-विधायी एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। डॉ. मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति (ट्रस्टी कमेटी) की बैठक बुधवार को मंत्रालय में हुई।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैठक में मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण स्कीम में नव-नामांकित अधिवक्ताओं की राशि में वृद्धि, मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को देय सहायता राशि में वृद्धि और बीमार अधिवक्ताओं को चिकित्सा सहायता राशि में वृद्धि किये जाने के लिये आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिये।

ट्रस्टी कमेटी बैठक में नव-नामांकित अधिवक्ताओं, मृत अधिवक्ताओं एवं गंभीर अस्वस्थ अधिवक्ताओं को बकाया राशि देने के संबंध में सहमति प्रदान की गई। बैठक में प्रमुख सचिव विधि बी.के. द्विवेदी, अध्यक्ष म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर प्रेमसिंह भदौरिया, सचिव, विधि विभाग धर्मपाल सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।