टाइगर श्रॉफ के सॉन्ग ‘बेपनाह’ में दिखा सिजलिंग डांस मूव्स

0
9

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। टाइगर श्रॉफ और निमृत कौर अहलूवालिया स्टारर वीडियो सॉन्ग ‘बेपनाह’ को मेकर्स ने बुधवार को जारी कर दिया। वहीं, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है।

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर किया, जिसमें कैप्शन दिया, “अपने डांसिंग शूज पहनें, गाना रिलीज हो गया है।”

म्यूजिक वीडियो में अभिनेता ने अभिनय के साथ-साथ अपनी आवाज भी दी है। क्लिप में वह अपने सिजलिंग डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी टोंड फिजिक और स्टाइलिश कपड़ों से भी स्क्रीन पर धूम मचा दी है। वहीं, फैंस को उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। वहीं, कई यूजर्स उन्हें “हार्ट” और “फायर” के इमोजी शेयर कर रहे हैं।

इससे पहले, टाइगर ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग ‘बेपनाह’ का टीजर रिलीज किया था। अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का शानदार टीजर जारी किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बेपनाह टीजर आउट!”

डीआरजी रिकॉर्ड्स द्वारा समर्थित, इस गाने का म्यूजिक अवितेश श्रीवास्तव ने दिया है। वहीं गाने को मशहूर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। अभिनेता ‘बेपनाह’ में पहली बार अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

वहीं, टाइगर के साथ पहली बार काम करने पर निमृत ने बताया, “टाइगर के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। हर फ्रेम में उनका जुनून और मेहनत साफ दिखता है, जो प्रेरणादायक है। मुझे उनकी एनर्जी से तालमेल बिठाना था और कोरियोग्राफर बॉस्को ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालकर बेहतरीन डांस सिखाया। यह गाना स्टाइल, रिदम और केमिस्ट्री का शानदार मिश्रण है। मैं दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं।”

निमृत ने यह भी बताया कि जब उन्होंने ‘बेपनाह’ का कॉन्सेप्ट और ट्रैक सुना, तो वह तुरंत इसकी दीवानी हो गईं। गाने की जीवंतता और ग्लैमरस वाइब ने उन्हें नया लुक आजमाने का मौका दिया।

टाइगर सोशल मीडिया पर गाने के बीटीएस वीडियो और टीजर शेयर कर चुके हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, “मैंने लंबे समय बाद खुद को इतना पुश किया है। इस गाने को आप सबके साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं।” यह म्यूजिक वीडियो हाई-फैशन विजुअल्स और शानदार कोरियोग्राफी का मिश्रण है, जो दर्शकों को मनोरंजन का दोगुना डोज देगा। टाइगर के फैंस इसे उनके अब तक के सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं। ‘बेपनाह’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। टाइगर जल्द ही ‘बागी 4’ में भी नजर आएंगे, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।