मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। मनीष पॉल भारतीय मनोरंजन जगत के ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत, प्रतिभा और अलग अंदाज के दम पर छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक लंबा सफर तय किया है। वह न सिर्फ एक शानदार होस्ट हैं, बल्कि एक उम्दा अभिनेता, मॉडल, आरजे, वीजे और अब यूट्यूबर भी हैं। वह बचपन से ही लोगों को अपनी बातों और अंदाज से प्रभावित करते हैं। स्कूल में जब पहली बार उन्होंने स्टेज पर बोलना शुरू किया, तो उनकी टीचर तक हैरान रह गईं और कहा, ‘तू बच्चा है या रेडियो?’ उस एक बात ने मानो उनके पूरे जीवन की दिशा तय कर दी।
मनीष पॉल का जन्म 3 अगस्त 1981 को दिल्ली के मालवीय नगर में एक पंजाबी परिवार में हुआ। उनका पालन-पोषण एक सामान्य मिडल-क्लास माहौल में हुआ, लेकिन उनका नजरिया बिल्कुल असाधारण था। उन्होंने दिल्ली के शेख सराय स्थित एपीजे स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से टूरिज्म में ग्रेजुएशन किया। इसी दौरान कॉलेज के इवेंट्स और कल्चरल फंक्शनों में होस्टिंग करते हुए उन्हें अपने अंदर छिपे हुनर का एहसास हुआ और उन्होंने मुंबई जाकर किस्मत आजमाने का फैसला किया।
साल 2002 में मनीष को पहला ब्रेक स्टार प्लस के शो ‘संडे टैंगो’ में होस्ट के तौर पर मिला। इसके बाद उन्होंने जी म्यूजिक पर वीजे और रेडियो सिटी पर आरजे के तौर पर काम किया। मनीष ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और ‘घोस्ट बना दोस्त’ में एक भूत की भूमिका निभाई। इसके बाद वे ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’, ‘जिंदादिल’, और ‘कहानी शुरू विद लव गुरु’ जैसे सीरियल्स में नजर आए।
हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता तब हासिल हुई, जब उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ को होस्ट किया। उनके मजाकिया अंदाज, बेधड़क बोलने की स्टाइल और ऑन-द-फ्लाई पंचलाइनों ने उन्हें घर-घर में पहचान दिला दी। लोगों को उनके नाम से ज्यादा उनकी आवाज और अंदाज याद रहने लगता था। यही वो पल थे जब उन्हें अपने स्कूल टीचर की बात याद आती थी। उन्होंने ‘सा रे गा मा पा’, ‘झलक दिखला जा’ (सीजन 5 से 10), ‘इंडियन आइडल’, ‘नच बलिए’, और ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ जैसे बड़े शोज को भी होस्ट किया।
मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया था जब उनके पास पैसे पूरी तरीके से खत्म हो गए थे और वे तकरीबन एक साल तक बेरोजगार बैठे रहे थे। उस वक्त उनकी पत्नी संयुक्ता ने उनका पूरा साथ दिया था और घर की जिम्मेदारी उठाई थी।
बता दें कि मनीष पॉल ने 2007 में अपने बचपन की दोस्त संयुक्ता से शादी की थी। दोनों स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते थे और 1998 से रिलेशनशिप में थे। दोनों की एक बेटी और एक बेटा है।
मनीष ने स्वीकार किया कि अगर उस कठिन वक्त में संयुक्ता उनका साथ न देतीं, तो वो शायद आज यहां न होते।
इस एक्टर ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और 2010 की फिल्म ‘तीस मार खान’ में कैमियो किया। 2013 में ‘मिक्की वायरस’ से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया, जिसके बाद वे ‘रणबंका’, ‘तेरे बिन लादेन 2’, और 2022 की वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग-जुग दियो’ में नजर आए।
मौजूदा समय में मनीष यूट्यूब पर एक चैट शो ‘द मनीष पॉल पॉडकास्ट’ होस्ट करते देखे जा सकते हैं, जिसमें कई सेलेब्स अपनी लाइफ जर्नी पर बात करते हैं।