भोपाल : 16 जनवरी/ थाना अयोध्यानगर पुलिस ने आम जनता में रौब जमाकर रंगदारी व अड़ीबाजी करने वाले दो आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई डीसीपी जोन-2 श्री विवेक सिंह के निर्देशन में की गई, जिसमें गुंडा-बदमाशों पर लगातार कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में मारपीट, अड़ीबाजी और रंगदारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री विवेक सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 की रात करीब 8:30 बजे मिनाल गेट क्रमांक-02 पर अरुण भरदेले ने अपने साथियों के साथ मिलकर आशीष उर्फ अक्की शर्मा से शराब पीने के लिए 20 हजार रुपये की अड़ीबाजी की और उसके साथ मारपीट की। घटना की सूचना पर थाना अयोध्यानगर में बीएनएस की धाराओं 119(1), 296(ए), 115(2), 351(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार प्रयासों के बाद आरोपी अरुण भरदेले एवं अनिल साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी अरुण भरदेले (25 वर्ष), निवासी सेक्टर अयोध्यानगर, पेशे से ऑटो चालक है और उसके खिलाफ मारपीट, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी अनिल साहू (27 वर्ष), निवासी बिहारी कॉलोनी छोला मंदिर, सब्जी विक्रेता है, जिसके खिलाफ भी मारपीट, जुआ एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, प्रधान आरक्षक अमित व्यास, बृजेश सिंह, रूपेश सिंह जादौन, सुरेश सोलंकी एवं सुजीत पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
अयोध्यानगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने, अड़ीबाजी व रंगदारी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



