यूके में प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठा रहीं मनीषा कोइराला, शेयर किए खास पल

0
9

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री मनीषा कोइराला इन दिनों अपने आपको तरोताजा करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के एक नेशनल पार्क लेक डिस्ट्रिक्ट गई हैं, जहां पर उन्होंने सुकून और शांति के कुछ पल गुजारे।

‘हीरामंडी’ फेम अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। पोस्ट में अभिनेत्री हरे-भरे वातावरण के बीच पोज देती नजर आईं। इसके साथ वहां की शांत और सुंदर वादियों की झलक भी तस्वीरों के जरिए दिखाई। उन्होंने गेटअवे के दौरान खाए गए स्वादिष्ट खाने की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

अपनी इस यात्रा के अनुभव को मनीषा ने कैप्शन दिया, “कुछ व्यस्त दिनों के बाद आखिरकार मुझे सांस लेने की जगह मिली, और वो भी लेक डिस्ट्रिक्ट जैसी खूबसूरत जगह में। मैंने प्रकृति की शांति में डूबकर तीन दिन बिताए, जिसने मेरे दिल और आत्मा को ताजगी से भर दिया। मेरे दिन की शुरुआत स्वादिष्ट और सेहतमंद नाश्ते से होती थी, इसके बाद मैं हरे-भरे खेतों, पहाड़ियों और शांत रास्तों पर लंबी सैर के लिए निकल जाती थी।”

“रास्ते में कहीं वे रास्ता भटक गईं और उन्हें अपनी समझ पर ही भरोसा करना पड़ा। लेकिन, बाद में एक दयालु बुजुर्ग महिला ने उनकी मदद की और सही रास्ता दिखाया। फिर अचानक एक प्यारी सी छोटी सी किताबों की दुकान दिख गई। वहां से मैंने जिंदगी का मतलब बताने वाली एक किताब ले ली। ऐसा लगा जैसे वो किताब मेरा ही इंतजार कर रही थी।”

उन्होंने लिखा, “वहां ऐसा लगता था, जैसे समय धीमा हो गया है और मैंने शांति को खुलकर जिया। बहुत कम लोग थे, जो मुझे वहां पहचान पाए, शायद इसलिए क्योंकि वहां दक्षिण एशियाई लोग बहुत कम थे और इस अनजानेपन में मुझे एक अलग तरह की शांति और खुशी महसूस हुई।”

मनीषा ने यह भी कहा कि वहां जाने के बाद उन्हें समझ आया कि विलियम वर्ड्सवर्थ जैसे कवियों को क्यों वहां से प्रेरणा मिलती थी।