यूपी ट्रेड शो: स्वदेशी मेला 2025 में पहुंचे मंत्री राकेश सचान ने कारीगरों की सृजनशीलता की सराहना की

0
7

नोएडा, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नोएडा हाट, सेक्टर–33 ए में आयोजित ‘यूपी ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025’ का एमएसएमई विभाग उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अवलोकन किया।

मंत्री राकेश सचान मेले में पहुंचे और वहां लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया। उन्होंने उनके द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, जैविक एवं पारंपरिक उद्योगों से जुड़े उत्पादों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कारीगरों की मेहनत और उद्यमशीलता ही उत्तर प्रदेश की असली पहचान है। स्वदेशी उत्पाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते तीन वर्षों से गौतमबुद्धनगर में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ बड़े पैमाने पर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में विगत सितंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो–2025’ का शुभारंभ किया गया था। इस आयोजन की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में ‘यूपी ट्रेड शो–स्वदेशी मेला’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत’ का विजन तभी साकार होगा, जब देश के नागरिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली जैसे त्योहारों पर विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करें। इससे न केवल छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि जीएसटी बचत जैसी योजनाओं का लाभ भी सीधे जनता तक पहुंचेगा। आयोजन के माध्यम से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नया आयाम मिल रहा है और यह प्रयास उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा रहा है।