इंदौर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित अन्य आरोपियों के बरी होने पर उन्हें बधाई दी है और इसे ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे झूठे नैरेटिव को गढ़ने की कोशिशों की हार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने पिछले कई दशकों से देश को गुमराह करने का षड्यंत्र रचा, लेकिन सत्य की जीत हुई है।
मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सहित अन्य आरोपियों के बरी होने पर उन्होंने कहा कि इस फैसले से यह साबित हुआ कि कांग्रेस द्वारा खड़ा किया गया भगवा आतंकवाद का पूरा नैरेटिव झूठा और देश को बांटने वाला था। कांग्रेस ने 65 वर्षों तक षड्यंत्रों की राजनीति की, लेकिन हर बार सत्य की जीत हुई। उन्होंने इस फैसले को संविधान में आस्था रखने वालों की जीत बताया और सभी आरोपियों को बधाई दी।
इंदौर में ट्रैफिक नियमों को लेकर चलाए जा रहे अभियान ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ को उन्होंने जनहित में अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि हेलमेट आपकी जान की रक्षा करता है, इसे पहनने में झिझक नहीं होनी चाहिए। सरकार और जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे इस कानून को सख्ती से लागू कराएं। हाईवे और शहरों की भीड़-भाड़ में हेलमेट अनिवार्य होना चाहिए।
कांग्रेस पार्षद अनवर कादिर को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि उनकी बेटी की दिल्ली से गिरफ्तारी हो चुकी है और अब अनवर की गिरफ्तारी भी जल्द होगी। पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है; अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। संविधान मजबूत है, और जो इसके विरुद्ध जाएगा, उसे सजा मिलेगी। उन्होंने भोपाल में मोहसिन खान और यासीन के संगठित अपराधों का भी जिक्र करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। महू सहित अन्य स्थानों पर भी अपराधियों की संपत्ति जब्त की जा रही है।
बुरहानपुर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उषा ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि कानून सख्ती से अपना काम करेगा। साथ ही उन्होंने हिंदू युवतियों से भावनात्मक अपील की कि वे धर्म और संस्कृति को समझें, किसी दबाव या झूठे प्रेम जाल में फंसकर गलत निर्णय न लें।