दुर्गापुर, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास मेडिकल छात्रा मामले की जांच में पता चला है कि एक आरोपी ने यौन उत्पीड़न किया है, जबकि अन्य की संलिप्तता की जांच अभी जारी है।
मीडिया को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी। चौधरी ने बताया कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी घटनास्थल पर मौजूदगी की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसे आरोपियों ने छीन लिया था।
पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि जांच के सभी प्रमुख पहलुओं (क्राइम सीन रिक्रिएशन, तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करना, कपड़ों की जब्ती और आरोपियों की मेडिकल आदि) की जांच चल रही है। कुछ रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
पीड़िता के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पाया है कि एक आरोपी ने शारीरिक यौन उत्पीड़न किया था। अन्य चार आरोपियों की भूमिका की पुष्टि की जा रही है।
चौधरी ने यह भी पुष्टि की कि पीड़िता का दोस्त घटनास्थल पर मौजूद था और उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसकी संलिप्तता संदेह से परे नहीं है। हमने उससे कई बार पूछताछ की है, उसके कपड़े जब्त किए हैं और नए तथ्य सामने आने पर उससे पूछताछ जारी है।
पीड़िता का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक बार जब हमें कोई ठोस जानकारी मिल जाएगी तो हम आगे की जानकारी साझा करेंगे।
पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी ने कहा कि हमने अपनी जांच के अनुसार 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमें घटनास्थल पर उनके निशान मिले हैं। हमें यह पता लगाना है कि इस घटना में प्रत्येक व्यक्ति की क्या भूमिका थी। लड़की का पुरुष मित्र भी हमारी जांच से बाहर नहीं है। हम अब भी उससे पूछताछ कर रहे हैं।