बीरभूम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस की विधायक और जानी-मानी अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। रविवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में आयोजित विजय सम्मेलन के मंच से बोलते हुए उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती दी।
सायंतिका बनर्जी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर किसी क्षेत्र में किसी वैध मतदाता का नाम एसआईआर के बाद हटाया गया तो तृणमूल कार्यकर्ता वहां के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों का घेराव करेंगे।
सायंतिका ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर लोगों के नाम सूची से हटवा रही है ताकि विपक्षी दलों के समर्थक मतदान न कर सकें। सायंतिका ने कहा कि अगर किसी भी इलाके में किसी वैध मतदाता का नाम हटाया गया है तो तृणमूल कार्यकर्ता चुप न रहें। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों को घेर लें और उनसे जवाब मांगें।
सायंतिका बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी मर्जी नहीं चला पाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस भाजपा के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।
बंगाली भाषा विवाद का जिक्र करते हुए सायंतिका बनर्जी ने भाजपा पर तीखा बोला। उन्होंने कहा कि बंगाली बोलने वालों को भाजपा विदेशी बता रही है। हमें बांग्लादेशी बताया जा रहा है, लेकिन आगामी 2026 के चुनाव में जनता इन सबका जवाब देगी। एक बार फिर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इसके साथ ही सायंतिका बनर्जी ने आमजन से आगामी चुनाव में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस को बहुमत देने की अपील की।
दरअसल, बीरभूम जिले के रामपुरहाट नगर पालिका के मैदान में विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें सायंतिका बनर्जी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष और रामपुरहाट के विधायक अशोक बनर्जी, रामपुरहाट के मेयर सुमन भाकत सहित कई स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।