वाराणसी मणिकर्णिका घाट को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार का किया घेराव

0
6

लखनऊ, 18 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काशी में कॉरिडोर के नाम पर मणिकर्णिका घाट पर हुई तोड़फोड़ को लेकर सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सत्ता पक्ष की भाषा और बयान खुद उनके झूठ की पोल खोल रहे हैं।

एक ओर ‘मुख्य’ अधिकारी कह रहे हैं कि ‘कुछ नहीं हुआ,’ तो दूसरी ओर ‘अपर’ अधिकारी आंखें मिलाए बिना गोलमोल और टालमटोल अंदाज में कह रहे हैं कि ‘कुछ था।’ यही झूठ की सबसे बड़ी समस्या है कि उसके दो रूप हो सकते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन को चाहिए कि सच छुपाने से पहले आपस में बैठकर तय कर लें कि झूठा बयान क्या देना है, नहीं तो इस तरह की दो-बयानी से झूठ की कलई खुल जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसे विरोधाभासी बयानों से जनता के बीच सरकार की खिल्ली उड़ती है और अधिकारियों को भी नजर चुराकर बात करनी पड़ती है।

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस शासन में संवेदनशील आस्थास्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और फिर उसे छुपाने के लिए भ्रमित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर शासन-प्रशासन को झूठ बोलने में इतनी दिक्कत हो रही है तो इसके लिए एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप ही बना लेना चाहिए, ताकि सब एक ही भाषा में बोल सकें।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी काशी की पौराणिकता, संस्कृति और आस्था के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मुद्दे पर सरकार को जनता के सामने जवाब देना चाहिए।