अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 11वीं एशियन एक्वेटिक चैंपियनशिप का शानदार समापन अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को हुआ। समापन समारोह में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और यूथ आईकॉन लक्ष्य लालवानी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। गुजरात के गृह राज्य और खेल मंत्री हर्ष सांधवी ने सोशल मीडिया पर दोनों की तारीफ की है।
हर्ष सांधवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जब ‘बॉलीवुड खिलाड़ी’ ‘खेल खिलाड़ियों’ से मिले। वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किसी और के साथ नहीं, बल्कि खुद परम खिलाड़ी अक्षय कुमार और लक्ष्य लालवानी के साथ। दोनों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। वे विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को देखकर बहुत खुश हुए जो भारत के खेल भविष्य को सशक्त बना रहा है।”
हर्ष सांधवी ने अक्षय कुमार की उपस्थिति को सराहा और साथ ही वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुजरात सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई विश्व स्तरीय सुविधाओं की प्रशंसा के लिए उनका धन्यवाद दिया।
खेल के आखिरी दिन चीन का दबदबा रहा। चीन ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
चीन की महिला टीम ने जापान को 22-17 से हराकर स्वर्ण जीता। वहीं, पुरुष टीम ने निर्धारित समय में ड्रॉ के बाद सडन डेथ में ईरान को 16-15 (5-4) से हराकर स्वर्ण पदक जीता। मैच का परिणाम एक कड़े मुकाबले के बाद पेनल्टी शूटआउट (5-4) से हुआ।
महिलाओं के कांस्य पदक मैच में कजाकिस्तान ने थाईलैंड को पेनल्टी शूटआउट (3-2) में 9-8 से हरा दिया। कजाकिस्तान ने पुरुषों के कांस्य पदक मैच में जापान को 16-14 से हराया। महिला वर्ग में पांचवें स्थान के लिए हुए मैच में सिंगापुर ने उज्बेकिस्तान को 18-17 से हराया। पांचवें स्थान के लिए पुरुष वर्ग का मैच सिंगापुर ने थाईलैंड को 14-12 से हराकर जीता।
भारतीय महिला टीम अपने क्लासिफिकेशन मैच में हांगकांग से 11-18 से हारने के बावजूद आठवें स्थान पर रही और 2026 एशियाई खेलों में जगह बनाई।