विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह की कोलकाता यात्रा, तीन दिनों का प्रवास

0
6

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोलकाता यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह उनकी वर्ष की अंतिम प्रमुख राजनीतिक यात्राओं में से एक होगी, जिसमें पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों, चुनावी रणनीति और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित शाह 29 दिसंबर की शाम को कोलकाता पहुंचेंगे और वहां 31 दिसंबर तक रहेंगे। यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बंगाल दौरे के ठीक बाद हो रहा है, जो भाजपा की 2026 में ममता बनर्जी की टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) को चुनौती देने की मजबूत तैयारी को दर्शाता है।

यात्रा की शुरुआत सोमवार की रात को होगी, जब अमित शाह कोलकाता पहुंचते ही भाजपा के शीर्ष स्थानीय नेताओं के साथ कोर ग्रुप की बैठक करेंगे। यह बैठक पार्टी की आंतरिक तैयारियों और संगठनात्मक मजबूती पर केंद्रित रहेगी। इस दौरान राज्य इकाई के नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा और आगामी चुनावों के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।

30 दिसंबर को शाह का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। सुबह से ही वे पार्टी के कोर ग्रुप और सामान्य नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे। इस दिन वे मीडिया से मुखातिब होंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें चुनावी मुद्दों, एसआईआर प्रक्रिया और टीएमसी सरकार की नीतियों पर हमला बोल सकते हैं।

इसके अलावा, शाह इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम को वे आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कोलकाता कार्यालय जाएंगे, जहां उनकी संघ के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रचारकों के साथ लंबी बैठक होगी। इस बैठक में बंगाल के स्थानीय मुद्दों, संगठन विस्तार और चुनावी चुनौतियों पर विस्तृत मंत्रणा होगी।

यात्रा का समापन 31 दिसंबर को होगा, जब अमित शाह कोलकाता में एक वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे, जहां शाह उन्हें चुनावी जीत का मंत्र देंगे और उनमें उत्साह भरेंगे। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इस दिन वे कोलकाता के कुछ ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा कर सकते हैं।