मोतिहारी, 3 अगस्त (आईएएनएस)। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी रविवार को मोतिहारी के केसरिया पहुंचे और वहां आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। वीआईपी समर्थित विधान पार्षद महेश्वर सिंह की तारीफ करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि केसरिया सीट से वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन के प्लेटफॉर्म पर ही सीट और प्रत्याशी का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस बार महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अस्वस्थ हो गए हैं, उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। हम लोग लालू यादव की विचारधारा को लेकर चलने वाले लोग हैं। सभी धर्म, वर्ग के लोगों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है।
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि युवा अगर नेतृत्व में आएगा तो बिहार का विकास तय है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच हम लोग काम करेंगे। मुकेश सहनी ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा अभी हमारे नाव पर सवार होकर मझधार से निकलना चाहती है, लेकिन यह अभी संभव नहीं है। भाजपा ने हमें धोखा दिया है। उनका अब कोई आवेदन स्वीकार नहीं होना है।
उन्होंने तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर नया बिहार बनाएंगे। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उसमें हिम्मत है तो अकेले चुनाव लड़कर देख ले। वीआईपी प्रमुख सहनी ने साफ कहा कि जो भी तय होगा वह महागठबंधन की बैठक में होगा। यह खुशी की बात है कि यहां से कई लोगों की टिकट को लेकर दावेदारी है, लेकिन किसी एक ही को टिकट मिलना है। उन्होंने दावा किया कि केसरिया सीट से हमारी दावेदारी है।