विपक्ष का काम उत्तर प्रदेश के विकास में बाधा डालना है : जेपीएस राठौर

0
5

लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान योगी सरकार ने सोमवार को अनुपूरक बजट पेश किया, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है। यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने मंगलवार को विपक्ष के रवैये पर निशाना साधा।

मंत्री जेपीएस राठौर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “विपक्ष का काम विकास के हर काम में बाधा डालना और अड़चन पैदा करना है। उन्हें ऐसा अहसास हो रहा है कि अगर यूपी में विकास के इतने ज्यादा काम होंगे, तो हम 2027 विधानसभा चुनाव में जनता से किस मुंह से जवाब मांगेंगे। विपक्ष को यह समझ में नहीं आ रहा है कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ विकास हो रहा है, जो उन्हें रास नहीं आ रहा है। प्रदेश के विकास के लिए जितनी बजट की आवश्यकता होगी, उतना लाया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “विपक्ष ने प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर रख दिया था। बजट की लूट होती थी। आज के समय में बजट व्यवस्थित रूप से जिस काम के लिए है, उसी काम के लिए उसका इस्तेमाल हो रहा है।”

मदरसा शिक्षकों को असीमित अधिकार वाले बिल को वापस लेने पर मंत्री ने कहा, “क्या किसी के पास असीमित अधिकार होना चाहिए? असीमित अधिकार नहीं होना चाहिए। व्यवस्था के अनुरूप किसी को जितने अधिकार की आवश्यकता है, उसे उतने ही अधिकार मिलने चाहिए। जो लोग संविधान को लेकर घूमते हैं, मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि क्या सोचकर उन्होंने मदरसे को असीमित अधिकार देने का काम किया। संविधान के दायरे में ही सब होगा।”

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश की परिस्थिति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एक दिन में ऐसी परिस्थिति पैदा नहीं होती। इसको पैदा होने में सालों लग जाते हैं। मैं कांग्रेस नेताओं से विनम्रतापूर्वक निवेदन करना चाहता हूं कि वे विदेश नीति पर किसी प्रकार की टिप्पणी से बचें। विदेश नीति पर चर्चा करके वे पूरा माहौल खराब करने का काम करते हैं।”

उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “विपक्ष को विदेश नीति पर कुछ कहना है, तो वो सर्वदलीय बैठक में कहें। सार्वजनिक जगहों पर इसकी चर्चा नहीं की जा सकती। इतने सालों तक देश पर राज करने वाली पार्टी अगर इस तरीके से बात करती है, तो वो मेरी समझ से परे है।”