‘भ्रम न फैलाए विपक्ष, राहुल गांधी को तो जनता सिखाएगी सबक,’ ‘वोट चोरी’ आरोप पर राम कदम

0
7

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कदम ने चुनाव आयोग के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘वोट चोरी’ आरोपों के लिए ठोस सबूत पेश करने या फिर देश से माफी मांगने को कहा है। राम कदम ने कहा कि अगर राहुल गांधी सबूत पेश नहीं कर पाते हैं तो जनता इसे हल्के में नहीं लेगी और सबक सिखाएगी।

सोमवार को आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए अपने आरोपों के लिए ठोस सबूत पेश करने चाहिए। लेकिन, राहुल गांधी पुख्ता सबूत पेश करने की बजाय मीडिया के सामने बयानबाजी करते हैं; जब आयोग सबूत मांगता है, तो वे सबूत नहीं देते।

हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी को दिए गए नोटिस पर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के प्रमुख नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चुनाव आयोग के सामने ठोस सबूत पेश करें। लेकिन, वे सबूत नहीं देते हैं। मीडिया के कैमरे के सामने बस बड़े-बड़े दावे करते हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी और पूरा विपक्ष साजिश के तहत 140 करोड़ लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहा है। जबकि, मामला बिल्कुल साफ और पारदर्शी है, या तो सबूत दें या फिर मान लें कि उन्होंने झूठ बोला है।

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी सबूत नहीं देते हैं, तो यह साफ हो जाएगा कि उन्होंने झूठ बोला है। यह सोशल मीडिया का जमाना है, और उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि देश की जनता उन्हें हल्के में लेगी। अगर उन्होंने झूठ बोला है, तो जनता उन्हें सबक भी सिखाएगी।

राम कदम ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया, जिसे पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है। लेकिन, राहुल गांधी और विपक्ष पर भारत में रहकर पाकिस्तानी आतंकियों को खुश करने वाले बयान देते हैं, जिससे उनका चरित्र देश के सामने उजागर हुआ है।

भाजपा नेता ने विपक्ष को सेना से हाथ जोड़कर माफी मांगने को कहा।

शिवसेना (यूबीटी) की ओर से मोर्चा निकालने पर भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे जब मुख्यमंत्री थे तो वह अपने आलीशान बंगले से बाहर नहीं निकले और न ही विभागों में गए, लेकिन अब सड़कों पर आंदोलन का नाटक कर रहे हैं।

कदम ने दावा किया कि यूबीटी टूटकर बिखर चुका है और यह आंदोलन महज नौटंकी है।

उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार के मजबूत कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में खिचड़ी और दवाइयों के पैसे खाए गए, साथ ही पालघर, सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के मामलों को दबाने की कोशिश की गई। जो लोग गरीबों की खिचड़ी के पैसे खाते हैं, वे अब कोड़ा मारने की बात करते हैं।

कदम ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस के जरिए 100 करोड़ की वसूली करने वालों पर कोड़ा मारना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी और शरद पवार पर 140 करोड़ लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि वे झूठे दावे करते हैं।

भाजपा नेता ने विपक्ष से मांग की कि यदि उनके पास पुख्ता सबूत हैं, तो वे चुनाव आयोग को दें, अन्यथा भ्रम फैलाना बंद करें।