वांग यी और सर्गेई लावरोव की क्वालालंपुर में मुलाकात

0
6

बीजिंग, 11 जुलाई (आईएएनएस)। मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में 10 जुलाई को चीन के विदेश मंत्री वांग यी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई। इस मौके पर दोनों नेताओं ने चीन-रूस संबंधों और क्षेत्रीय सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की।

वांग यी ने कहा कि चीन और रूस के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार रणनीतिक संवाद बना हुआ है, जिससे दुनिया में चल रहे अभूतपूर्व परिवर्तनों के बावजूद दोनों देशों के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चीन, रूस के साथ मिलकर नेताओं के बीच हुई सहमतियों को जमीन पर उतारना चाहता है, ताकि द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को और ऊंचे स्तर पर ले जाया जा सके और दोनों देशों के सुरक्षा और विकास संबंधी हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र विकास का केंद्र, सहयोग का अहम मंच और चीन-रूस का साझा पड़ोस है। ऐसे में, आसियान के प्रमुख संवाद साझेदारों के रूप में दोनों देशों को पूर्वी एशिया सहयोग मंच पर रणनीतिक साझेदारी को और गहराना चाहिए।

उधर, रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा कि रूस-चीन संबंध वैश्विक और रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि रूस और चीन क्षेत्रीय सहयोग में आसियान की केंद्रीय भूमिका का समर्थन करते हैं और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। रूस, चीन के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करने का इच्छुक है।

मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम, फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष और अन्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)